Ranchi : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो के लंग्स में इंफेक्शन की खबर मिलते ही परिवार के लोग चिंतित हो गये हैं. दोपहर में लालू प्रसाद यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंची.
मीसा भारती उनके साथ एचआरसीटी जांच के लिए रिम्स कैंपस में बने हेल्थ मैप डायग्नोस्टिक सेंटर भी गयी थी. वहीं लालू प्रसाद यादव की पत्नी राबड़ी देवी, बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव भी रिम्स पहुंचे हैं.
इसे भी पढ़ें : लालू यादव के फेफड़े में संक्रमण, बेटी मीसा भारती पहुंची रिम्स, होगा HRCT जांच

विशेष विमान से परिजन पहुंचे रांची
गुरुवार की शाम 7:00 बजे के करीब लालू प्रसाद यादव को सांस लेने में समस्या होने लगी थी. आनन-फानन में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ उमेश प्रसाद और रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद समेत सभी बड़े पदाधिकारी रिम्स के पेइंग वार्ड पहुंचे थे.

तेजस्वी यादव ने अपने पिता की खराब सेहत को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से फोन पर बातचीत की और आज देर शाम विशेष विमान से सीधे रांची पहुंचे हैं. जेल प्रशासन के द्वारा विशेष अनुमति के बाद परिवार के सदस्य लालू से रिम्स के पेइंग वार्ड में मुलाकात कर रहे है.
इसे भी पढ़ें : रांची: लालू प्रसाद यादव की सेहत गंभीर, रिम्स के पेइंग वार्ड में बढ़ी हलचल