Godda : जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां 22 साल के लड़के के पेट में महिला प्रजनन अंग मिले है. जानकारी के मुताबिक 25 दिसंबर को गोड्डा सदर अस्पताल में एक 22 साल के लड़के के पेट में दर्द की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया तो हैरान करने वाले मामले सामने आये.
डॉक्टर ने बताया कि लड़के के दाहिने तरफ इनगुइनल हर्निया बचपन से था, जिसका इलाज नहीं हो पाया था और दाहिने तरफ का अंडकोष नहीं है. दाएं तरफ़ का अंडकोष कभी- कभी पेट में रह जाता है. वहीं, ऑपरेशन के दौरान लड़के के शरीर के अंदर महिला प्रजनन अंग मिले हैं. लड़के के शरीर में महिलाओं के अंग यूट्रस, ओवरी और फेलोपियन मिले हैं.
इसे भी पढ़ें – बेतिया : जमीन विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 महिलाओं को लगी गोली, एक की हालत गंभीर
युवक को अर्धनारीश्वर बता रहे
मामले की जानकारी मिलते ही लोग युवक को अर्धनारीश्वर बता रहे है. गोड्डा सदर अस्पताल के डॉक्टर तारा शंकर झा ने बताया कि जिले में इस तरीके का मामला सामने आना बेहद आश्चर्यजनक है. ऐसा केस लाखों-करोड़ों में किसी एक में होता है. इसे ट्रू हर्मा प्रोडाइट कहते हैं. मेडिकल की भाषा में इसे परसिस्टेंट मुलेरियन डक्ट सिंड्रोम (पीएमडीएस) कहते हैं.
इसे भी पढ़ें – शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 60 हजार से नीचे फिसला, निफ्टी भी लाल निशान पर
युवक के शरीर से यूट्रस, ओवरी और फेलोपियन ट्यूब पाया गया
जहां एक पुरूष में दोनों लिंग का इंटरनल ऑर्गन मौजूद रहता है. डॉक्टर ने बताया कि युवक के शरीर से यूट्रस, ओवरी और फेलोपियन ट्यूब ऑपरेशन करके हटा दिया गया है. युवक पूरी तरह से सकुशल है और उसका पुरुषार्थ भी कायम है. फिलहाल कि युवक की पहचान को गुप्त रखा गया है. उसके परिजनों को सारी जानकारी दे दी गयी है.
डॉक्टर ने बताया कि युवक शादीशुदा है. वो अपना दाम्पत्य जीवन सामान्य तरीके से जी सकता है. गोड्डा जिले में आए इस अजीबोगरीब मामले की चर्चा पूरे राज्य में हो रही .
इसे भी पढ़ें – ईडी ने साहिबगंज के एक और अवैध खनन से जुड़े केस को किया टेकओवर






