दोनों को पकड़कर थाना ले गई पुलिस
Godda : अपने प्रेमी को पाने के लिए प्रेमिका महगामा से चलकर गोड्डा के रौतारा मोहल्ला स्थित प्रेमी के घर पहुंच गई. घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाने ले गई. महगामा से आई युवती ने बताया कि वह पिछले चार महीने से अधिक समय से अपने प्रेमी कुंदन कुमार के साथ सिक्किम में थी. दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे. बाद में वह अपने पिता के साथ वापस गांव आ गई थी. सोमवार को उसे जानकारी मिली कि कुंदन कुमार की शादी उसके घर वाले दूसरी जगह करा रहे हैं. कुंदन बारात लेकर जाने की तैयारी में है.
कुंदन कुमार मूलतः बिहार के बांका का रहनेवाला है. वह गोड्डा के रौतारा नगर में किराए का मकान लेकर रह रहा है. शादी की तैयारी के बीच अचानक पुरानी प्रेमिका के आ जाने से घर का पूरा माहौल बदल गया. दोनों ओर से खूब शोर-शराबा हुआ. कुंदन का कहना है कि सिक्किम में काम करने के दौरान उक्त युवती मिली थी. उसने उसके साथ शादी नहीं की है, बल्कि वह अपने मन से माथे पर सिंदूर लगाकर शादी करने की बात बता रही है और मेरे गले पड़ना चाहती है. विवाद बढ़ता देख किसी ने नगर थाना को सूचना दे दी और पुलिस मौके पर पहुंचकर प्रेमी युगल को थाना ले गई.
यह भी पढ़ें : बोकारो : बालीडीह में अवैध शराब फैक्ट्री का मालिक समेत 2 गिरफ्तार
[wpse_comments_template]