Lalmatiya (Godda) : बोरियो के पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार मंगलवार को ललमटिया पहुंचे. समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद लोबिन हेंब्रम बाइक पर सवार होकर रैली की शक्ल में आसपास के क्षेत्रों में गए और लोगों से मुलाकात की. जगह-जगह पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इस दौरान लोबिन ने डकैता चौक स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने की अपील की. क्षेत्र के बेरोजगारों व विस्थापितों की समस्या के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का वादा किया. उन्होंने कहा कि झारखंड को बचाना है, तो हेमंत सोरेन को भगाना होगा. मौके पर भाजपा के बोआरीजोर मंडल अध्यक्ष बमभोली पांडे, अजय हेंब्रम, एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुशील टुडू, सीमोन मरांडी, लीलसी हेंब्रम, विक्रांत भारती, रोबिन तुरी, रमेश दत्ता, ललटु गुप्ता, खबीर अंसारी, जगन मुर्मू, विगनेश्वर महतो आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : जमुआ में जमीन विवाद में सहोदर भाई की हत्या II समेत गिरिडीह की दो खबरें
[wpse_comments_template]