ने कहा, हम जहर की राजनीति नहीं करते, इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई की बात करनेवाले संविधान की भावना क्या समझें
1.36 लाख करोड़ बकाए राशि का विज्ञापन देकर जनता को विस्तार से बताए
राज्य सरकार रोज योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए विज्ञापन देती रहती है.एक दिन 1.36लाख करोड़ बकाए राशि के संबंध में भी विज्ञापन देकर जनता को विस्तार से बताए. आंकड़ों के बाद भाजपा भी राज्य सरकार को मदद करेगी. राज्य में भ्रष्टाचार से आम आदमी प्रभावित हो रहा है. सही काम कराने केलिए भी पैसे देने पड़ रहे. अपनी पुश्तैनी जमीन के लिए भी पदाधिकारियों को पैसे देने पड़ रहे. अंचल में प्रति एकड़ पर घुस के दर निर्धारित हैं. कहीं भी सही काम नहीं हो रहा.बच्चों के भविष्य से भी राज्य सरकार खिलवाड़ कर रही. इसे भी पढ़ें -विश्व">https://lagatar.in/irfan-said-on-world-cancer-day-risk-of-cancer-due-to-radiation-and-pan-masala-action-will-be-taken-against-private-hospitals-not-following-orders/">विश्वकैंसर दिवस पर बोले इरफान – रेडिएशन व पान मसाले से कैंसर का खतरा, आदेश नहीं मानने वाले निजी अस्पतालों पर कार्रवाई