क्या एससी समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद भी बने हैं? बताओ क्या कभी एक साथ 3 सांसद हुए थे? एक ही परिवार एसटी समुदाय से है. उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है.
NewDelhi : संसद के बजट सत्र के चौथा दिन आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में पीएम मोदी ने भाग लिया. पीएम मोदी ने बिना नाम लिये राहुल गांधी और केजरीवाल को घेरा. पिछले 10 सालों में उनकी सरकार ने क्या क्या काम किये, उन्हें गिनाया. कहा कि दिल्ली में कुछ परिवार ऐसे हैं जिन्होंने परिवार के म्यूजियम बना रखे थे. लेकिन हमने पीएम म्यूजियम बनाया है. हम स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाते हैं. कहा कि हम संविधान को सर्वोपरि रखते हैं, हम जहर की राजनीति नहीं करते.
#WATCH | PM Narendra Modi says, “It is unfortunate that today some people are speaking the language of urban Naxals openly, challenging the Indian state and declaring a fight against it. Those who speak this language neither understand the Constitution nor the unity of the… pic.twitter.com/wRDo5PEt7n
— ANI (@ANI) February 4, 2025
#WATCH | PM Narendra Modi says, “For some people, speaking about caste is fashion. For the last 30 years, OBC MPs have been demanding that OBC Commission be granted Constitutional status. Those who see a benefit in casteism today did not think of the OBC community back then. We… pic.twitter.com/3qBmyrRbOF
— ANI (@ANI) February 4, 2025
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi leaves from the Lok Sabha after concluding his reply to the Motion of Thanks on President’s Address. NDA MPs greeted the PM after he concluded his reply
The House has been adjourned for today pic.twitter.com/tW6mNBypHY
— ANI (@ANI) February 4, 2025
पीएम ने कहा, कुछ नेताओं का फोकस अपने घर के स्टाइलिश बाथरूम पर है. हमारा फोकस तो हर घर नल से जल पहुंचाने पर है. 12 करोड़ लोगों को नल से जल दिया. हमारा फोकस गरीबों के घर बनाने पर है. जो लोग गरीबों की झोपड़ी में फोटो सेशन कराते हैं, उनको गरीबों की बात बोरिंग ही लगेगी.
देश का दुर्भाग्य है, कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा बोलते हैं
पीएम ने कहा, यह देश का दुर्भाग्य है कि कुछ लोग अर्बन नक्सल की भाषा बोलते हैं. इंडियन स्टेट के खिलाफ लड़ाई की घोषणा करने वाले न संविधान की भावना को समझ सकते हैं न देश की एकता को समझ सकते हैं. आरोप लगाया कि सात दशक तक जम्मू कश्मीर और लद्दाख को संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया. कहा कि संविधान और जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ यह अन्याय था. हमने अड़चन हटा दी. आर्टिकल370 की दीवार गिरा दी. अब वहां के लोगों को वे अधिकार मिल रहे हैं जो बाकी देशवासियों को मिल रहे हैं.
आपने मुस्लिम महिलाओं के साथ कितना अन्याय किया है
पीएम मोदी ने राहुल पर हमलावर होते हुए कहा कि संविधान को जेब में लेकर घूमने वाले, आपको पता नहीं है कि आपने मुस्लिम महिलाओं के साथ कितना अन्याय किया है. हमने ट्रिपल तलाक खत्म कर उन्हें समान अधिकार देने का काम किया है, संविधान की भावना का सम्मान किया है. जब जब एनडीए की सरकार रही है, हमने देश को आगे ले जाने का काम किया है. हम जब अलग मंत्रालय बनाते हैं तो पूर्वोत्तर के लिए बनाते हैं. आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय एनडीए ने बनाया.
कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बोलना फैशन है
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बोलना फैशन है. पिछले 30 साल से ओबीसी सांसद मांग कर रहे हैं कि ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाये. आज जिन्हें जातिवाद में फायदा दिखता है उन्होंने ओबीसी समुदाय के बारे में नहीं सोचा तब. हमने हर क्षेत्र में एससी, एसटी और ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिया था. मैं इसके माध्यम से नागरिकों से एक महत्वपूर्ण सवाल पूछता हूं – क्या एससी समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद भी बने हैं? बताओ क्या कभी एक साथ 3 सांसद हुए थे? एक ही परिवार एसटी समुदाय से है. उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है.
जब देश चुनौतियों से जूझ रहा था, तब विदेश नीति के नाम पर क्या खेल हो रहा था…
पीएम मोदी ने कहा, धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विदेश नीति की चर्चा हुई. राहुल गांधी का नाम लिये बिना कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि विदेश नीति की चर्चा नहीं करेंगे तो मैच्योर नहीं लगेंगे. भले ही देश का नुकसान हो जाये. कहा कि अगर वास्तव में उन्हें रुचि है तो एक किताब जरूर पढ़ें. इस किताब में जॉन एफ कैनेडी और पंडित नेहरू के बीच हुई बातचीत का विस्तार से जिक्र है. जब देश चुनौतियों से जूझ रहा था, तब विदेश नीति के नाम पर क्या खेल हो रहा था, इस किताब के माध्यम से अब सामने आ रहा है.
पीएम ने कहा, राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक महिला राष्ट्रपति, एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान भी न कर सके, आपकी मर्जी लेकिन क्या क्या कहकर उनको अपमानित किया जा रहा है. राजनीति, हताशा, निराशा समझ सकता हूं. आज भारत इस प्रकार की विकृत मानसिकता को छोड़ वीमेन लेड डेवलपमेंट के मंत्र को लेकर आगे बढ़ रहा है.
हम लगातार युवा भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा, हम लगातार युवा भविष्य को ध्यान में रखकर काम कर रहे हैं लेकिन कुछ दल हैं, जो युवाओं को धोखा दे रहे हैं, ये दल चुनाव के दौरान वादा तो करते हैं लेकिन पूरा नहीं करते. ये दल युवाओं के भविष्य पर आपदा बनकर गिरे हुए हैं…हम कैसे काम करते हैं, ये हरियाणा में देश ने देखा है।. बिना खर्ची-बिना पर्ची नौकरी देने का वादा किया था, सरकार बनते ही नौजवानों को नौकरी मिल गयी. हम जो कहते हैं, उसी का परिणाम है, हरियाणा में भव्य विजय हुई.
लोकसभा से पारित हुआ धन्यवाद प्रस्ताव
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव लोकसभा से पारित हो गया है. धन्यवाद प्रस्ताव पारित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही 6 फरवरी, गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3