Godda : गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने 15 मार्च को प्रतिबंधित दवा का कारोबार करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. एसडीपीओ आनंद मोहन सिंह ने बताया कि पथरगामा थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव निवासी अजीम अंसारी के पुत्र 42 वर्षीय जियाउद्दीन अंसारी व गोड्डा थाना क्षेत्र के पोस्टमार्टम रोड निवासी मजुद्दीन अंसारी के पुत्र 35 वर्षीय मुबारक अंसारी को प्रतिबंधित ऑनरेक्स कफ सिरप के सौ एमएल के 66 बोतल साथ पकड़ा गया.

सूचना के बाद नगर थाना प्रभारी उपेन्द्र महतो व प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी सह औषधि निरीक्षक रंजीत कुमार चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर आसनबनी के जोड़ापोखर के आसपास छापामारी की गई. मौके पर एक हीरो ग्लेमर मोटरसाइकिल जेएच 17 एल 9681 भी जब्त किया गया. छापामारी टीम में राजीव कुमार रंजन, सुरमनी सोय के साथ जिला पुलिस बल भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें : अडाणी का गोड्डा पावर प्लांट तैयार, बांग्लादेश को भेजी जाएगी 800 मेगावाट बिजली
