Godda : प्रेमी की गिरफ्तारी से नाराज महिला ने थाने में घुसकर दारोगा की वर्दी फाड़ दी. यह घटना गुरुवार को जिले के पथरगामा थाना क्षेत्र का है.

मिली जानकारी के अनुसार नवविवाहिता चांदनी कुमारी अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के घर रह रही थी. पति की शिकायत के बाद उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसके बाद नवविवाहिता ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार करने वाले दारोगा की थाने में घुसकर सबके सामने ही कॉलर पकड़ा और वर्दी फाड़ दी .
मौके पर मौजूद अन्य पुलिस वाले उसे पकड़ने दौड़े लेकिन वह सबको चकमा देकर थाना से निकल भागी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें –शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी, सेंसेक्स 550 अंक टूटा, निफ्टी 14400 के नीचे
पति को धोखा देकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी
जानकारी के अनुसार पथरगामा प्रखंड के कस्तूरिया पंचायत के बरमसिया गांव में चांदनी कुमारी की शादी गुड्डू रमानी के साथ हुई थी, लेकिन वह पति को धोखा देकर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी थी. जिसकी शिकायत पति गुड्डू ने पथरगामा थाने में की थी. इस मामले की जांच थाने के दारोगा चंदन कुमार वर्मा को सौंपी गई थी. जांच के दौरान चांदनी कुमारी के पति के आरोपों की पुष्टि हुई और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
तब चांदनी कुमारी ने प्रेमी को पकड़कर पथरगामा थाना ले जाने और जेल भेजने पर जमकर हंगामा किया था. इस क्रम में चांदनी ने दारोगा चंदन कुमार वर्मा की वर्दी फाड़ दी.
इसे भी पढ़ें –सुप्रीम कोर्ट ने कहा, महिलाओं के खिलाफ अपराध में शादी या मेल-मिलाप का सुझाव न दें अदालतें, लक्ष्मण रेखा पार न करें
चांदनी को भेज दिया गया जेल
इस मामले की आरोपी चांदनी को गांधीग्राम से गिरफ्तार कर लिया गया. महिला पुलिसकर्मियों ने गुरुवार को बड़ी मुश्किल से उसे पकड़ा. इसके बाद न्यायिक हिरासत में चांदनी को गोड्डा जेल भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें –दारोगा को गोली मारने वाले अपराधी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार
