Ranchi : अखिल भारतीय मारवाड़ी सम्मेलन का 26वां दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 21 एवं 22 नवंबर रांची के मारवाड़ी भवन हरमू रोड मे झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में शुरु होगा. इसके लिए सभी तैयारियां शुरु कर दी गयी हैं.
इसे भी पढ़ें- छठ घाट पर नक्सलियों ने कोयला कारोबारी की गोली मारकर की हत्या, पर्चा छोड़ ली जिम्मेवारी
21 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम
21 नवंबर को 3:00 बजे झंडोत्तोलन, 4:00 बजे झारखंड की महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटन होगा. इसके बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया ज़ूम एप्प के माध्यम से पदभार सौंपा जाएगा. कार्यक्रम के दौरान सम्मेलन की स्मारिका का विमोचन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष का अभिनंदन समारोह होगा.
22 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम
प्रातः 10:00 बजे से ज़ूम एप्प के माध्यम खुला सत्र होगा. जिसमे मैं पूरे देश से प्रतिनिधि विभिन्न विषयों पर चर्चा करें. दोपहर 11:30 बजे से समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसमें मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश एवं कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल उपस्थित रहेंगे.
इसे भी पढ़ें- कोयलांचल में उगते सूर्य को लोगों ने दिया अर्घ्य, तालाब और नदियों में लगी भीड़