Dubai : एशिया कप क्रिकेट में आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. 7 दिनों के अंदर दूसरी बार दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच पर करोड़ों क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी हैं. इस महामुकाबले में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. वहीं पाकिस्तानी टीम की बागडोर बाबर आजम संभालेंगे. भारतीय समयानुसार शाम के 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मैच खेला जायेगा. (पढ़ें, आज पीएम मोदी की आलोचना नहीं कर सकते, जेल जाने का खतरा, बोले, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज, कानून मंत्री बरसे)
3 मैच जीतने पर भारत की फाइनल में जगह पक्की
सुपर-चार में स्टेज में टीम इंडिया के लिए तीनों ही मुकाबले काफी अहम होने वाले हैं. क्योंकि अगर भारत को एशिया कप के फाइनल में आसानी से जगह बनानी है तो उसे तीनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी. वैसे दो मैच जीतकर भी भारत फाइनल में पहुंच सकता है. लेकिन उसके लिए उसे बाकी नतीजों या नेट-रन रेट पर निर्भर रहना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ें : बांका : छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, ASI समेत 3 कर्मी घायल
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को पांच विकेट से दी थी शिकस्त
भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत पिछले रविवार को हुई थी. यह टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज का मुकाबला था. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से से शिकस्त दी थी. इसके बाद अगले मुकाबले में टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से हराकर सुपर-4 में जगह पक्की की थी. अब दोनों टीमों का मुकाबला सुपर फोर में होना है.
इसे भी पढ़ें : मोहम्मद फैज बने सुपरस्टार सिंगर 2 के विनर, मिला 15 लाख कैश प्राइज
सुपर-चार में कुल छह मैचों का आयोजन
सुपर-चार स्टेज के लिए क्वालिफाई करने वाली चारों टीमें एक-दूसरे से एक बार भिड़ेगी. सुपर-चार में कुल छह मैच होने हैं और टॉप-2 पर समाप्त करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. सुपर-चार के पहले मैच में शनिवार (3 सितंबर) को श्रीलंका ने अफगानिस्तान को चार विकेट से पराजित किया था. अब आज यानी चार सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली के रामलीला मैदान में आज नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस की हल्लाबोल रैली
6 सितंबर को श्रीलंका से होगा भारत का मुकाबला
सुपर-चार के अगले मैच में भारत का सामना छह सितंबर को श्रीलंका से होगा. वहीं 7 सितंबर को पाकिस्तान-अफगानिस्तान और आठ सितंबर को भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला होने वाला है. सुपर-चार का आखिरी मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा. फिर दो दिन बाद 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा.
इसे भी पढ़ें : मुखिया जी करें तो क्या करें, हमारा पीएम कैसा हो, शिक्षकों का टोटा, लोन में आनाकानी…जरूर पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में…
Leave a Reply