Latehar : लातेहार उपायुक्त गरिमा सिंह की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी. उपायुक्त ने बताया कि बैठक में 25 जुलाई की मध्याह्न 12 से एक बजे तक हैशटैग नाम जांचो अभियान का सोशल नेटवर्किंग साइट्स यथा फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा. उन्होने बताया कि द्वितीय फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत् 25 जुलाई को होनेवाले मतदाता सूची के प्रकाशन के अवसर पर 25 जुलाई को 2024 को सोशल मीडिया के माध्यम से हेशटैग नाम जांचो अभियान का शुभारंभ किया जा रहा है.
मतदाता अपना नाम जांच कर लें कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है
आगामी झारखंड विधानसभा आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा यह अभियान प्रारंभ किया गया है , ताकि सभी मतदाता अपना नाम जांच कर लें कि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है और वे मतदान करने के लिए तैयार हैं. इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों से अभियान में सहयोग करने की अपील की गयी. उन्होने बताया कि वैसे युवा जिनकी आयु एक जनवरी 2024 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण होगी वे अपना नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु प्रपत्र छह में आवेदन कर सकते हैं. बैठक में आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समार्हता रामा रविदास, भाजपा उपाध्यक्ष राकेश कुमार दुबे, राजद जिला अध्यक्ष रामप्रवेश यादव, कांग्रेस प्रदेश समिति सदस्य पंकज तिवारी आदि मौजूद थे.