Chauparaan: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने चौपारण प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने भगहर के विभिन्न मतदान केंद्रों एवं कैंप क्लस्टर का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए कई दिशा निर्देश दिए. उन्होंने क्रिटिकल मतदान केन्द्र, क्लस्टर निर्माण, रूट चार्ट, कम्यूनिकेशन प्लान, निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अनुसार इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम की संरचना, पोस्टल बैलेट के मतदाता आदि बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की. वहीं पिछले चुनावों में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्य योजना पर विमर्श करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिन कारणों से भी मतदान प्रतिशत कम रहा है उनका निराकरण करने तथा बूथ अवेयरनेस ग्रुप की सक्रियता बढ़ाते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दिया. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्राम पंचायत भगहर के मतदान केन्द्र संख्या 166, 167, 168, 169, 170 का डीसी व एसपी ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. मतदान केन्द्रों में एएमएफ की गहनता से जांच की गई.
बूथों पर मूलभूत सुविधा बहाल करने पर जोर
उन्होंने क्लस्टर निर्माण के तैयारियों का जायजा लिया गया. बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्रों में व्हील चेयर की उपलब्धता समेत न्यूनतम मूलभूत सुविधा यथा बूथों में रैंप का निर्माण, पेयजल, शौचालय, बिजली आवश्यकतानुसार शेड निर्माण आदि को लेकर निर्देशित किया. उन्होंने सभी मतदान केन्द्रों के बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक की उपस्थिति की भी जांच की. साथ ही पंचायत भवन भगहर में चिन्हित सीएपीएफ आवासन के लिए मूलभूत सुविधाओं की जाँच की. उपायुक्त ने भगहर पंचायत में स्थित समेकित विकास केन्द्र का भी निरीक्षण किया. क्लस्टर एवं मतदान केन्द्रों पर सुविधा को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. क्लस्टर में पोलिंग पार्टी, पुलिस बल तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ठहरने एवं अन्य सुविधाओं को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त, हजारीबाग, पुलिस अधीक्षक हजारीबाग, अनुमंडल पदाधिकारी बरही, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही, थाना प्रभारी, सीआरपीएफ के डिप्टी कमान्डेट, सीओ चौपारण, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक, सभी मतदान केन्द्रों के बीएलओ व बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें-बालूमाथ में ट्रिपल मर्डर: डैम से कोलकर्मी और उसके दो बच्चों का बाइक से बंधा शव बरामद
[wpse_comments_template]