Search

बालूमाथ में ट्रिपल मर्डर: डैम से कोलकर्मी और उसके दो बच्चों का बाइक से बंधा शव बरामद

Latehar: जिले में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आयी है. बुधवार को कोलकर्मी उसके बेटे और बेटी का शव बाइक में बंधा हुआ बरामद हुआ है. घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के तिलैयाटांड़ गांव  की है. मृतक की पहचान तिलैयाटांड़ निवासी विनोद उरांव और उसके दो मासूम बच्चों के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस तीनों के शव को कब्जे में लेकर घटना की पड़ताल में जुटी है. इसे पढ़ें- UPSC">https://lagatar.in/upsc-nda-result-anmol-made-jharkhand-proud-by-becoming-country-topper-in-nda-entrance-exam-read-what-is-the-relation-with-jamshedpur/">UPSC

NDA Result : एनडीए प्रवेश परीक्षा में कंट्री टॉपर बन कर अनमोल ने किया झारखंड को गौरवांवित, पढ़ें जमशेदपुर से क्या है रिश्ता

क्या है मामला

चमातू कोलियरी में कार्यरत विनोद उरांव रविवार को अपने दो बच्चों को हॉस्टल में छोड़ने के लिए मोटरसाइकिल से घर से निकला था. लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था. बुधवार को कुछ लोगों ने गांव के डैम के पास कपड़ा देखकर हल्ला मचाया. इसके बाद बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए और डैम के पानी में छानबीन की गई. जिसमें वहां मोटरसाइकिल में बंधा तीनों का शव बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी बालूमाथ पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और तीनों के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस की टीम पूरे मामले की छानबीन भी आरंभ कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा. इसे भी पढ़ें-  लेवी">https://lagatar.in/two-criminals-of-aman-sahu-gang-who-were-collecting-levy-arrested-information-about-recovery-of-huge-cash/">लेवी

वसूल कर जा रहे अमन साहू गैंग का दो अपराधी गिरफ्तार, भारी कैश मिलने की सूचना
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp