Jamshedpur (Anand Mishra) : जमशेदपुर के छात्र अनमोल ने यूपीएससी द्वारा आयोजित एनडीए प्रवेश परीक्षा-2023 में कंट्री टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. इसलिए परीक्षा में उसने अखिल भारतीय स्तर पर रैंक 1 अर्जित किया है. कैडेट अनमोल राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (आरआईएमसी), देहरादून के छात्र हैं और उनके पिता राजेश कुमार बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट (द्वितीय प्रभारी) हैं. उनकी मां अनुपम आभा एक डेंटल सर्जन हैं. अनमोल ने यह बड़ी उपलब्धि हासिल कर अपने परिवार शहर समेत पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है.
इसे भी पढ़ें : भाजपा कमाल की वाशिंग मशीन, पाप धोने में गंगा मइया को भी पीछे छोड़ दिया- चंपाई सोरेन
विदित हो कि अनमोल का परिवार राजधानी रांची में रहता है और अनमोल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रांची से प्राप्त करने के उपरांत आरआईएमसी, देहरादून में दाख़िला लिया था. वर्ष में दो बार आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सैन्य अकादमी (एनडीए) प्रवेश परीक्षा में पूरे देश से लगभग छह लाख छात्र शामिल होते हैं, जिनमें से लिखित परीक्षा तथा व्यक्तित्व परीक्षण (एसएसबी) के उपरांत राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खड़गवासला, पुणे के लिए लगभग 300 छात्रों का चयन थल सेना, वायु सेना और नौसेना में कमीशंड ऑफिसर बनाने के लिए किया जाता है. अनमोल जमशेदपुर निवासी अजय भार्गव के भतीजे के पुत्र हैं. अजय भार्गव स्पर्धा प्रकाशन, जमशेदपुर के निदेशक हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : ज्योति अग्रवाल हत्याकांड में कॉन्ट्रैक्ट किलर चाईबासा से गिरफ्तार
[wpse_comments_template]