Hazaribagh: चौपारण प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों के शिवालयों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया. शिवालयों को आकर्षण तरीके से सजावट की गयी थी. सुबह से ही शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. ताजपुर शिवालय में श्रद्धालु ने पूजा अर्चना की. शाम को शिवालय से भव्य शिव बारात निकली, वहीं दादपुर के पौराणिक शिव मंदिर में देर शाम शिव की पूजा अनुष्ठान हुई. पंचायत के मुखिया नूतन सिन्हा ने शिव की पूजा अर्चना किया. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चंद्रवंशी भवन बिगहा में चंद्रवंशी समाज ने सामूहिक रूप से महाशिवरात्रि मनाया.
इसे भी पढ़ें-साहिबगंज : ट्रेन से अवैध शराब बिहार ले जा रहे दो तस्करों को आरपीएफ ने दबोचा, 315 बोतल शराब जब्त
शिवालयों में उमड़े भक्त
भक्तों ने भोले बाबा के प्रिय सामग्री भांग, धथुरा, गांजा, बेलपत्र, पुष्प, दूध और जल चढा कर सुख-शांति की कामना की. विनोद स्वर्णकार ने बताया कि शिवरात्रि के दिन बाबा भोलेनाथ का विवाह उत्सव होता है, जिसमें बाराती के रूप में नंदी, बसहा बैल, भूत, पिचास, दानव, कुछ बिना हाथ-पैर, किसी माथा, किसी का माथा है तो धड़ नहीं जैसे अद्भुत लोग रहते हैं. बारात में पूर्व मुखिया विनोद सिंह ,मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु भगत,संतोष चंद्रवंशी, शंकर गुप्ता, विनोद चंद्रवंशी सहित सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-धनबाद : निरसा की जीएस रिफ्रैक्ट्री में पुलिस का छापा, 20 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त
Leave a Reply