Hazaribagh: जिले के बरकट्ठा थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जानकारी के अनुसार, बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गोरहर थाना क्षेत्र के सूरजकुंड पेट्रोल पंप के समीप सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में 50 वर्षीय स्मिता पासवान और उनके 28 वर्षीय बेटे सनोज पासवान की मौत हो गयी है.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गये
जानकारी के अनुसार, स्मिता पासवान अपने परिवार के साथ औरंगाबाद से आसनसोल जा रही थी. इसी दौरान सोमवार की सुबह 4:00 बजे यह भीषण सड़क हादसा हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. परिवार के तीन सदस्यों को इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है. पुलिस ने घायलों को कार से बाहर निकाला.