Ranchi : भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व रायबरेली के सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज केस में रांची सिविल कोर्ट में आज शनिवार को सुनवाई हुई. पिछली सुनवाई में रांची की एमपी एमएलए की विशेष कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी किया था. लेकिन अब तक कोर्ट को यह जानकारी नहीं मिली है कि राहुल गांधी को समन सर्व हुआ है या नहीं, क्योंकि कोर्ट को समन की सर्विस रिपोर्ट नहीं मिली है. राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता नवीन झा ने केस दायर किया था. जिसमें यह आरोप लगाया गया है कि मार्च 2018 को उन्होंने कांग्रेस महाधिवेशन के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की छवि धूमिल की है. अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले को लेकर राहुल के खिलाफ अवमानना का केस रांची और चाईबासा में दर्ज किया गया था.