Sarhasa : सहरसा से हृदय विदारक खबर सामने आ रही है. बिहरा थाना क्षेत्र के सहरसा सुपौल मुख्यमार्ग पर तेल लदे टैंकर की चपेट में आने से गर्भवती महिला की मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक युवक घायल हो गया.इस हादसे के दौरान ही महिला के पेट से नवजात बाहर आ गया. बच्चे को इलाज के लिए सहरसा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. (पढ़ें, पाकुड़ : मासिक लोक अदालत में 24 मामले निष्पादित)
अनियंत्रित टैंकर ने बाइक में मारी टक्कर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि केदली गांव निवासी विजय कुमार गर्भवती महिला को डॉक्टर से दिखाकर वापस घर जा रहा था. रहुआ चौक के पास टैंकर अनियंत्रित हो गया और बाइक में टक्कर मार दी. इस हादसे में में महिला लवली कुमारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं बाइक चालक बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं महिला के पेट से बच्चा भी बाहर आ गया. देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने टैंकर को भी अपने कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड मानवाधिकार आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की होगी नियुक्ति
Leave a Reply