Hussainabad, Palamu: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 हिंदू नववर्ष के अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जपला के छात्र-छात्राओं ने भव्य शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा से पूरा शहर हिंदू नववर्ष के उत्साह में रंगा नजर आया. शोभायात्रा का जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य कुशजी पाण्डेय ने समस्त जपलावासियों को नववर्ष की शुभकामना दी. सब के विकास और निरोग रहने की कामना की. उल्लेखनीय है कि भारतीय कैलेंडर के अनुसार नववर्ष का आगाज एक जनवरी से नहीं बल्कि चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवसंवत्सर आरंभ होता है जो अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार अक्सर मार्च-अप्रैल माह में आता है. ज्योतिष गणना के अनुसार, हिन्दू नव वर्ष का पहला दिन जिस भी दिवस पर पड़ता है पूरा साल उस ग्रह का स्वामित्व माना जाता है. हिंदू नववर्ष पूजा-पाठ के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. प्रभात फेरी में 700 से अधिक छात्र-छात्रा और विद्यालय परिवार के लोग शामिल हुए. घोष दल के साथ सभी छात्र- छात्राओं ने हिंदू नववर्ष मंगलमय हो, विक्रम सम्वत अमर रहे, भारत माता की जय, वंदे मातरम् का जयकारा लगाए. शोभायात्रा विद्यालय परिसर से आरंभ होकर नहर मोड़, जयप्रकाश चौक, थाना चौक, गांधी चौक, पुरानी बाजार, कायस्थ मुहल्ला तथा नगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए पुन: विद्यालय पहुंची. मुख्य बाजार में कई स्थानों पर लोगों ने प्रभातफेरी पर पुष्प वर्षा किया. मौके पर विद्यालय प्रबंध कारणी समिति के सचिव राकेश तिवारी उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार चंदेल, प्रभारी प्रधानाचार्य अखिलेश विश्वकर्मा, शिक्षक राजेश्वर सिंह यादव, मृत्युंजय प्रसाद, रंजीत मिश्र, राजकुमार सिंह, शशि कुमार, अभिषेक पाठक, दीपक पाण्डेय, छाया कुमारी, सुषमा गुप्ता, संजय सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार, चंदन कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
Leave a Reply