PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर शुक्रवार को बिहार में एनडीए के चार घटक दलों जेडीयू, बीजेपी, HAM और विकासशील इंसान पार्टी के नेताओं की एक अनौपचारिक बैठक हुई थी. इसमें जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से विधायक दल का नेता चुन लिये जाने पर सहमति बनी थी. बता दें कि विधायक दल के नेता पर मुहर नहीं लग सकी थी. हालांकि नीतीश कुमार को सीएम बनाने पर चारो पार्टियों ने अपनी सहमति दे दी है. ऐसे में उम्मीद की जा तकती है कि आज सीएम आवास में बैठक के बाद तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी.
इसे भी पढ़ें- कहने की राजधानी, लोहे के चदरे से घेरकर संचालित होता है थाना
राजनाथ सिंह भी बैठक में होंगे शामिल
बिहार चुनाव में एनडीए गठबंधन की जीत के बाद नई सरकार के गठन का कवायद तेज हो गई. इसी कड़ी में आज बिहार चुनाव नतीजों के बाद रविवार को एनडीए विधायक दल की अहम बैठक है. इस मौके पर बीजेपी के दिग्गज नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे. साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचेंगे.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली की हवाओं में फिर घुला जहर, जमकर हुई आतिशबाजी,बढ़ा प्रदूषण