Ranchi : बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशंस झारखंड राज्य इकाई ने 8 अप्रैल को राज्य के अधिकारियों के लिए इंटर जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जेके इंटरनेशनल स्कूल, अगरू, रातू में किया. पहला मैच रांची अंचल और एनबीजी कार्यालय के बीच खेला गया. जिसमें रांची अंचल विजयी रही. रांची अंचल और जमशेदपुर अंचल के बीच हुए कांटेदार मुकाबले में जमशेदपुर अंचल ने 11 रन से जीत दर्ज की. तीसरा मैच जमशेदपुर अंचल और एनबीजी कार्यालय के बीच हुआ, जिसमें पुनः जमशेदपुर विजयी होकर फाइनल मैच के लिए क्वालीफाई कर गया.
इसे भी पढ़ें : प्रिंस खान को धमकीः वीडियो जारी कर कहा- सुधर जा प्रिंस, तेरे परिवार की लिस्ट भी है तैयार
बताते चलें कि इसी तरह से बोकारो में आयोजित लीग मैच में धनबाद अंचल और बोकारो अंचल के मैच में बोकारो की टीम विजयी रही. हजारीबाग अंचल और अंचल धनबाद के मैच में धनबाद ने जीत दर्ज की, जबकि बोकारो अंचल और हजारीबाग अंचल में पुनः बोकारो मैच जीतकर फाइनल के क्वालीफाई किया. 23 अप्रैल को बोकारो और जमशेदपुर के बीच फाइनल मैच रांची में खेला जाएगा.
बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशंस झारखंड राज्य इकाई के महासचिव काॅमरेड सुनील लकड़ा ने कहा कि कामकाजी जीवन में अधिकारियों के बढ़ते स्ट्रेस को दूर करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया जा रहा है. इस बार क्रिकेट का आयोजन किया गया है. आगे अन्य खेल का भी आयोजन किया जाएगा.
कोषाध्यक्ष प्रकाश उरांव ने बैंक अधिकारियों के खेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अभी केवल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों के लिए आयोजन किया गया है. भविष्य में इस तरह के आयोजन राज्य के सभी बैंक के अधिकारियों के लिए भी किया जाएगा.
रांची अंचल के सहायक महासचिव मनीष नारायण ने कहा कि टीम भावना से सभी टीमों ने मैच खेला और नियमानुसार एक टीम ही फाइनल के लिए क्वालीफाई हो सकती थी. उन्होंने जमशेदपुर की टीम को बधाई दी और बेहतर प्रयास के लिए रांची अंचल को अभिनंदन किया. मौके पर अखिल भारतीय बैंक ऑफ इंडिया एससी-एसटी, ओबीसी संघ के महासचिव अरूण जॉन प्रबाल, झारखंड राज्य इकाई के उप महासचिव विजय वाधवा, वरूण कुमार, भरत लाल ठाकुर, हरीश सिंह, अरूण कुमार, शैलेंद्र सिंह, राजेश यादव, शैलेश रंजन समेत दोनों अंचल और एनबीजी की टीम उपस्थित थी.
इसे भी पढ़ें : शर्मनाक : 7 साल की बच्ची के साथ जवान ने किया रेप, भेजा गया जेल
[wpse_comments_template]