Sharjah: IPL के 13वें सीजन के अंतिम मैच में प्ले-ऑफ की तत्वीर साफ हो स् है. 56वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने मुंबई इंडियंस (MI) को 10 विकेट से हरा कर प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पहले ही प्ले-ऑफ में पहुंच चुके थे. इसी के साथ खराब नेट रनरेट की वजह से कोलकाता नाइट राइडर्स लीग से बाहर हो गयी.
वॉर्नर और साहा की बल्लेबाजी ने एकतरफा किया मुकाबला
शारजाह में लीग राउंड के आखिरी मैच में टॉस हारकर बैटिंग करते हुए मुंबई ने 150 रन का टारगेट दिया था. जवाब में हैदराबाद ने 17.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 151 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. IPL में कप्तान डेविड वॉर्नर ने अपनी 48वीं और ऋद्धिमान साहा ने अपनी 8वीं फिफ्टी लगायी. वॉर्नर 85 और साहा 58 रन बनाकर नाबाद रहे. शाहबाज नदीम (19 रन देकर 2 विकेट) को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
एलिमिनेटर में बेंगलुरु से भीड़ंत
हैदराबाद का मुकाबला अबु धाबी में 6 नवंबर को खेले जाने वाले एलिमिनेटर में बेंगलुरु से होगा. इससे पहले दुबई में 5 नवंबर को क्वालिफायर-1 में मुंबई और दिल्ली आमने-सामने होंगी. विजेता टीम को सीधे फाइनल में जगह मिलेगी. वहीं, हारने वाली टीम को एलिमिनेटर की विजेता के साथ क्वालिफायर-2 में भिड़ना होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी.