Jammu and Kashmir : सुरक्षाबलों ने रविवार को देर रात 3 आतंकियों को मार गिराया है. तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा के थे. पुलिस के मुताबिक रविवार देर रात शुरू हुई एनकाउंटर पहले एक आतंकी मारा गया था. जब एनकाउंटर शुरू हुई तब दो और आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया. एनकाउंटर के बाद पूरे इलाके में सर्च आभियान चलाया जा रहा है.
सोपोर के गुंड ब्रथ इलाके में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर के गुंड ब्रथ इलाके में रविवार देर रात सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई. रविवार देर रात तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घरे लिया. मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें –जानें कहां होगी बारिश और कहां रहेगा आसमान साफ
लश्कर का टॉप आतंकी मुदासिर पंडित को मार गिराया गया है
आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि लश्कर का टॉप आतंकी मुदासिर पंडित को मार गिराया गया है. जो तीन पुलिसकर्मियों की हत्या, दो पार्षदों और दो आम नागरिकों की हत्या में शामिल था. इसके अलावा दो और आंतकियों को ढ़र किया गया है. रविवार को हुई मुठभेड़ में 3 आंतकी मारे गये है. बता दें कि आतंकी मुदासिर पंडित पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया गया था.
इसे भी पढ़ें –CORONA UPDATE: बड़ी राहत- 181 मरीजों ने दिया कोरोना को मात, मिले 138 नए मरीज, एक्टिव केस घटकर 1 हजार पर पहुंचा
शनिवार को एक नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था.
इससे पहले शनिवार को भी जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामूला में एक नार्को टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. केंद्र शासित प्रदेश की पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार कर इन लोगों के पास से हेरोइन के 11 पैकेट, हथियार और कारतूस के साथ-साथ कैश भी बरामद किया था. पुलिस के मुताबिक इन लोगों के पास से 10 ग्रेनेड, चार पिस्टल और काफी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं. इसके अलावा इन लोगों के पास हेरोइन के 11 पैकेट, 21.5 लाख कैश, एक लाख रुपये का एक चेक भी बरामद किया गया है.
इसे भी पढ़ें –गम्हरिया रेलवे स्टेशन रोड हुआ कीचड़मय, लोगों ने धान रोप कर रोष प्रकट किया
Leave a Reply