Jamshedpur (Ashok Kumar) : रायगढ़ और झारसुगड़ा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे की ओर से एनआइ वर्क कराये जाने के कारण 50 जोड़ी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसमें से कुछ ट्रेनों को एक सप्ताह के लिये रद्द किया गया है तो कुछ को 8 दिनों के लिये. कुछ ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है. रेलवे की ओर से फोर्थ लाइन बिछाने का काम शुरू कराये जाने के कारण इस तरह की समस्या रेल यात्रियों को हो रही है. 21 सितंबर से ही एनआइ वर्क का काम चल रहा है. गुरुवार को दूसरा दिन है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : खेमाशुली स्टेशन पर तीसरे दिन भी रेल चक्का जाम, ट्रेनें रद्द होने से यात्री बेहाल
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
हावड़ा-पुने-हावड़ा एक्सप्रेस (12130/12129) ट्रेन हावड़ा स्टेशन से 21 सितंबर से 28 सितंबर तक रद्द रहेगा, हावड़ा-सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस, (12801/12809) ट्रेन 21 से 28 सितंबर तक, टाटा-बिलासपुर-टाटा एक्सप्रेस (18113/18114) ट्रेन टाटानगर स्टेशन से 21 से 28 सितंबर तक और बिलासपुर से 22 से 29 सितंबर तक रद्द रहेगी. हावड़ा-सीएसटीएम-हावड़ा (12860/12859) ट्रेन 21 से 28 सितंबर तक, शालीमार-एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस (18030/18029) ट्रेन 21 से 29 सितंबर तक, दुर्ग-राजेंद्रनगर एक्सप्रेस (13287/3288) दुर्ग से 22 से 29 सितंबर तक और राजेंद्रनगर से 21 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी. गोंदिया-झारसुगड़ा एक्सप्रेस गोंदिया स्टेशन से 21 से 28 सितंबर तक रद्द रहेगी. इसी तरह से झारसुगड़ा स्टेशन से 22 से 29 सितंबर के बीच रद्द रहेगी. हावड़ा-सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस (12262/12261) हावड़ा से 23 सितंबर, 26 सितंबर, 27 सितंबर और 28 सितंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह से सीएसटीएम से 24 सितंबर, 27 सितंबर, 28 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी.
पुने-हावड़ा एक्सप्रेस को भी किया गया रद्द
हावड़ा-पुने-हावड़ा (12222/12221) एक्सप्रेस ट्रेन हावड़ा से 22, 24 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह से पुने से 24 सितंबर, 26 सितंबर और एक अक्तूबर को रद्द रहेगी. हटिया-पुने (22846/22845) एक्सप्रेस हटिया से 23 और 26 सितंबर को रद्द रहेगी जबकि पुने से 25 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी. सिकंदराबादा-डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद एक्सप्रेस (17007/17008) सिकंदराबाद से 24 और 27 सितंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह से डिब्रूगढ़ स्टेशन से 27 और 30 सितंबर को रद्द रहेगी. सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस (20828/20827) सांतरागाछी से 21 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी. जबलपुर से 22 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. सांतरागाछी-पुने (20822/20821) एक्सप्रेस सांतरागाछी से 24 सितंबर को और पुने से 26 सितंबर को रद्द रहेगी. शालीमार-पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (12905/12906) पोरबंदर से 21, 22, 28 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. शालीमार से यह ट्रेन 23, 24, 30 सितंबर और एक अक्तूबर को रद्द रहेगी. ओखा-शालीमार एक्सप्रेस (22905/22906) ओखा स्टेशन से 25 सितंबर को और शालीमार से 27 सितंबर को रद्द रहेगी. शालीमार-भुज-शालीमार एक्सप्रेस (22830/22829) शालीमार से 24 सितंबर को और भुज से 27 सितंबर को रद्द रहेगी.
नांदेड़-सांतरागाछी पर भी पड़ा प्रभाव
नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस (12767/12768) ट्रेन नांदेड़ से 26 सितंबर को और सांतरागाछी से 28 सितंबर को रद्द रहेगी. कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस (22512/22511) कामाख्या से 24 सितंबर और एलटीटी से 27 सितंबर को रद्द रहेगी. बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस (22843/22844) ट्रेन बिलासपुर से 23 सितंबर को और पटना स्टेशन से 25 सितंबर को रद्द रहेगी. साइनगर शिरडी-हावड़ा-साइनगर शिरडी एक्सप्रेस (22894/22893) हावड़ा से 22 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. इसी तरह से साइनगर स्टेशन से 22 सितंबर और एक अक्तूबर को रद्द रहेगी. हटिया-दुर्ग-हटिया एक्सप्रेस (08185/08186) हटिया से 22, 27 और 29 को रद्द रहेगी. दुर्ग से 23, 28 और 30 सितंबर को रद्द रहेगी. उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (20971/20972) उदयपुर स्टेशन से 24 सितंबर को रद्द रहेगी और शालीमार से 25 सितंबर को रद्द रहेगी. हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस (17005/17006) ट्रेन हैदराबाद से 22 सितंबर को और रक्सौल से 25 सितंबर को रद्द रहेगी. रानीकमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस (22169/22170) रानीकमलापति से 21 और 28 सितंबर को और सांतरागाछी से 22 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी. पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस (12949/12950) एक्सप्रेस पोरबंदर स्टेशन से 23 सितंबर को और सांतरागाछी से 25 सितंबर को रद्द रहेगी.
इसे भी पढ़ें : हजारीबाग : 20 हजार रूपये घूस लेते पंचायत सेवक को एसीबी ने किया गिरफ्तार, पीएम आवास की राशि निर्गत के लिए मांगी थी रिश्वत
Leave a Reply