Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सुंदरनगर स्थित आरपी पटेल चेशायर होम में दिव्यांग बच्चों के बीच खाद्य सामग्री मिठाई, दीया व फल का वितरण किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर अध्यक्ष मौसमी पाल ने कहा कि हमें समाज के प्रत्येक क्षेत्र तक पहुंच कर लोगों के साथ खुशियां बांटनी चाहिए. अपने घर पर ही नहीं समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के साथ यह त्यौहार मनाना चाहिए. इसी निमित्त एबीवीपी ने बच्चों के बीच खाद्य सामग्री मिठाई एवं अन्य सामग्री का वितरण किया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बीएड प्रवेश परीक्षा : शहर के आठ परीक्षा केंद्रों में कुल 4402 छात्रों ने दी परीक्षा
यह छात्र नेता रहे मौजूद
मौके पर विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महामंत्री अमन ठाकुर, महानगर संगठन मंत्री हिमांशु दुबे, महानगर सह मंत्री गौरव साहू, महानगर कोष प्रमुख कार्तिक झा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार, बागबेड़ा नगर मंत्री यश अग्रहरी, महानगर कार्यकारिणी सदस्य पवन दुबे, विशाल गोप, अमित गोप, मनीष पत्रों सनोज कुमार, रतन जैन अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : चाईबासा : पत्रकार सुनील सिन्हा के माता का निधन, शोक की लहर
Leave a Reply