Jamshedpur (Rohit Kumar) : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता के रांची स्थित कार्यालय पहुंचकर एक मांग पत्र सौंपा. जिसमें मुख्य रूप से जमशेदपुर के भुइयांडीह के इंद्रानगर एवं कल्याण नगर में 150 घरों को तोड़ने का नोटिस दिए जाने का जिक्र है. बन्ना गुप्ता ने उक्त मांग पत्र के विषय पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए कहा कि झारखंड सरकार गरीबों का उत्थान के लिए बना है. इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी एवं विभागीय सचिव से वार्ता करके घर तोड़ने संबंधी सभी मुद्दों का निपटारा किया जाएगा. जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनता की समस्याओं को मंत्री बन्ना गुप्ता के पास रखा गया है और इसका समाधान जल्द ही निकलने के लिए मंत्री ने आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे, युवा कांग्रेस के जिला महामंत्री सन्नी सिंह एवं विधानसभा के युवा कांग्रेस पदाधिकारी निखिल तिवारी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मना कार्मेल दिवस