Jamshedpur (Sunil Pandey) : बागबेड़ा थाना अन्तर्गत स्टेशन रोड स्थित एक होटल के पीछे नाले से बरामद आठ वर्षीय बच्चे की हत्या का आरोपी बजरंग बुधवार को एडीजे-वन की कोर्ट से बरी हो गया. अभियोजन पक्ष अदालत मे साक्ष्य साबित नहीं कर पाया. जिसका लाभ आरोपी बनाए गए बजरंग को मिला. घटना 14 दिसंबर 2017 की है. इस संबंध में बच्चे की पिता मोहम्मद स्माईल के बयान पर बागबेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया था. मोहम्मद स्माईल जुगसलाई गौरीशंकर रोड गरीब नवाज कॉलोनी का रहने वाला है. उसने पुलिस को बताया था कि वह प्लास्टिक कचड़ा चुनकर अपना जीविका चलाता है. घटना के दिन उसका आठ साल का दिव्यांग बच्चा घर पर था. घर के पास उसकी मौसी भी रहती था. 12 दिसंबर को अचानक बच्चा घर से गायब हो गया. पूछताछ में बच्चे की मौसी ने बताया कि आकाश को बजरंग नाम का लड़का अपने साथ ले गया है. 14 दिसंबर 2017 को उसकी लाश बरामद हुई थी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : गोविंदपुर में जर्जर सड़कों का निर्माण शुरु, श्रेय लेने में जुटा भारतीय भोजपुरी संघ एवं पार्षद