Search

पटमदा : ग्रामीण क्षेत्रों में कई सड़कों का जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य : विद्युत वरण महतो

Patamda (Mithilesh Tiwari) : पटमदा के जर्जर सड़कों की मरम्मत शुरू हो चुकी है. जनप्रतिनिधियों की पहल के बाद जगह-जगह सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. सड़कों का निर्माण हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. ग्रामीणों की मांग पर कई सड़को को स्वीकृति दे दी गई हैं. इसी क्रम में बुधवार को पटमदा के जाल्ला मोड़ से जामबनी मोड़ तक करीब 15 किमी लंबी सड़क और कुमीर महुलतोल से दांदूडीह बंगाल सीमा तक लगभग 15 किमी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-dozens-of-cars-parked-on-the-roadside-in-golmuri-with-the-words-for-sale-removed-by-the-traffic-dsp/">जमशेदपुर

: गोलमुरी में सड़क किनारे “फॉर सेल” लिखी खड़ी दर्जनभर कारों को ट्राफिक डीएसपी ने हटवाया
जमशेदपुर लोकसभा के सांसद विद्युत वरण महतो और जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने नारियल फोड़कर दोनों सड़कों का शिलान्यास किया. दोनों सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया जाएगा. मौके पर सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो, प्रदीप महतो, वासुदेव मंडल, कृपासिंधू महतो, पार्षद खगेन चंद्र महतो, विश्वनाथ माझी, सुभाष कर्मकार, चंद्र शेखर टुडू, दयाल महतो सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp