Jamshedpur (Sunil Pandey) : स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की. मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत 4 वर्षों में गए गए कार्यों एवं खाद्य आपूर्ति विभाग में पद संभालने के बाद किए गए संक्षिप्त कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया. मुलाकात के दौरान कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह भी मौजूद थीं. इससे पहले दोनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें : Patamada : 12 वर्ष बाद भी गोबरघुसी उच्च विद्यालय का नहीं बना अपना भवन