Jamshedpur : पीडीएस डीलर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात कर विभाग द्वारा जारी नए आदेश के कारण हो रही परेशानियों से अवगत कराया. एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मोहन साव पारस ने बताया कि झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा ई-पॉश मशीन में सॉफ्टवेयर के नये वर्जन 5.3 को अपडेट करने के कारण सभी खाघान्न पर अलग-अलग फिंगर प्रिंट निकालने का आदेश दिया गया है.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : बिरसानगर में बन रहे सामुदायिक भवन का विशेष पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
विभाग के आदेश के कारण राशन वितरण व्यवस्था ठप
इस आदेश के कारण पूरे झारखंड राज्य में राशन वितरण व्यवस्था ठप हो गयी है. आज तक अप्रैल माह का राशन वितरण नहीं हो पाया है. समय पर डीलरों के पास राशन नहीं पहुंच रहा है. इसके कारण बार-बार समय का विस्तार विभाग द्वारा किया जा रहा है. मई माह का राशन डीलरों के पास आज तक नहीं पहुंचा है. प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता से नये वर्जन 5.3 को रोकने की कार्रवाई करने का अनुरोध किया, ताकि डीलरों द्वारा लाभुकों को पहले की तरह राशन वितरण किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस नये नियम के कारण डीलरों और लाभुकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मारपीट की नौबत भी हो जा रही है. नये नियम एवं 2जी नेटवर्क के कारण जनता के बीच गलत संदेश जा रहा है. वहीं जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा डीलरों पर दबाव बनाकर कार्य कराया जा रहा है. 2जी नेटवर्क के भरोसे मशीन चल रहा है. इसमें भी अधिकांश समय नेटवर्क खराब रहता है. प्रतिनिधिमंडल में के कैलाश अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, राजकुमार ठाकुर आदि शामिल थे.