Jamshedpur (Anand Mishra) : झारखंड सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्री की ओर से शनिवार को बिष्टुपुर स्थित एक होटल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का विषय था ” झारखंड में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी लागू करना”. कार्यशाला की विधिवत शुरुआत के पश्चात अतिथियों ने विषय वस्तु पर गंभीरता से चर्चा की. इस क्रम में इलेक्ट्रिकल साइकिल की खरीदारी पर ग्राहकों को मिलने वाली सब्सिडी, इस पॉलिसी को लागू करना समिति से जुड़े अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई.

इसे भी पढ़ें : चांडिल : अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी ऑटो, दो महिला घायल

कार्यशाला में झारखंड के डायरेक्टर इंडस्ट्रीज जितेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन, रांची क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविंद्र कुलकर्णी एवं अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे. कार्यशाला में प्रश्नोत्तरीसत्र भी हुआ. इसमें अतिथियों ने उपस्थित उद्योगपतियों एवं अन्य लोगों के सवालों का जवाब दिया. कार्यशाला के विषय वस्तु पर चर्चा के पश्चात, बताया गया कि झारखंड में इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी जल्द लागू होगी. कार्यशाला में सिंघम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पदाधिकारी एवं अनेक उद्यमी वह व्यवसाई उपस्थित थे.

