Jamshedpur (Sunil Pandey) : रविवार को बिरसानगर प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह सेवा शिविर का आयोजन किया. जिसमें क्षेत्र के 247 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान मुफ्त में दवा भी दी गई. साथ ही लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं के 483 फॉर्म का वितरण किया गया. कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार ने उपस्थित लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया. साथ ही सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर, बबलू झा, मनोज सिंह समेत अन्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : मेघाहातुबुरु खदान को मिला फाइव स्टार रेटिंग
तैलिक साहु महासभा के शिविर में 236 की हुई जांच
रविवार को सीतारामडेरा उरांव समाज भवन में अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा द्वारा आयोजित हुए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में लगभग 236 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान वहां आए लोगों के बीच विधवा, वृद्धा एवं विकलांग पेंशन फार्म भरवारा गया. शिविर में कुल पेंशन फॉर्म 90 भरवारा गया शिविर मे डॉ. अजय कुमार, राकेश साहु समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाने की अपील