पोर्टल में होगा बदलाव, चुनाव वाले राज्यों में सर्टिफिकेट से हटेगी मोदी की तस्वीर
बारह मास भादो सा नजारा देखना है तो गदड़ा चले आइए
पानी पर पंचायत कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस नेता रामदरश चौधरी ने कहा कि बारहो मास भादो सा नजारा देखना है तो गदड़ा चले आइए. आपको मुख्य सड़क पर बने गड्ढों में सालों भर पानी भरा हुआ दिखेगा. पानी की बर्बादी के चलते सड़क भी खराब हो गई है.अलग-अलग दलों के नेताओं के अलग-अलग बोल
सीपीआई नेता अंबूज ठाकुर ने कहा कि जलापूर्ति में व्याप्त खामियों को दूर करने के लिए कमेटी बननी चाहिए. आजसू नेता संजय मलाकार ने कहा कि हमारा विरोध सरकार के प्रति नहीं, बल्कि व्यवस्था के प्रति है. व्यवस्था में लगे लोग अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन नहीं कर रहे हैं. मुखर वक्ता दीपक कुमार ने कहा कि पानी पर पंचायत में जो विचार उभरकर आएं हैं, उससे विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा. ताकि शिकायत दूर हो सके. भाजपा नेता शिवजी प्रसाद ने कहा कि विभागीय उदासीनता के कारण जलापूर्ति योजना अभिशाप बनकर रह गई है. उन्होंने कहा कि पेयजल विभाग से जुड़े कर्मचारियों का व्यवहार आमजनों के प्रति अव्यवहारिक रहता है. जिसपर विभाग के पदाधिकारियों को ध्यान देना चाहिए. माले नेता अरूण कर्ण ने कहा कि पानी पर पंचायत अच्छी पहल है. पी. मजुमदार ने कहा कि बारीगोड़ा चटर्जी कॉलोनी में पानी की आस आज भी अधूरी है. लक्खीकांत महतो ने कहा कि सरकार के साथ हम सबों को भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए. पानी की बर्बादी समेत छोटे-मोटे खर्चों पर हमें स्वयं पहल करनी चाहिए. कार्यक्रम में संचालन आजसू नेता प्रकाश विश्वकर्मा ने किया. संजय यादव, शंभू सिंह, धर्मवीर सिंहा, शैलेन्द्र सिंहा आदि ने भी महापंचायत को संबोधित किया.महापंचायत में ये लोग रहे मौजूद
स्वाभिमान पार्टी के जिलाध्यक्ष भरत महाराज, अमरनाथ चौबे, चित्तरंजन स्वांसी, राकेश चौधरी, पंकज जयसवाल, चमन तिवारी, जवाहर लाल तिवारी, परमहंस सिंह, टुनटुन शर्मा, जगन, गुंजन प्रताप, उपेंद्र कुमार वर्मा, निगमानंद पाल, शिवजी प्रसाद, संजय मलाकार, सियाराम लखन शरण, रौशन सिंह, आशीष मिश्रा, मोहन तिवारी, सुखदेव यादव, विनोद यादव, विनोद चौबे, उपेंद्र सिंह, सुरेश मिश्रा, बागेश्वरी तिवारी, बंसीधर सिंह, सुधीर मिश्रा, प्रमोद मजुमदार, अजय सिंह, संतोष ओझा, रविन्द्र भगत, नरेंद्र पांडे, अमित ओझा, राजेश गिरि, शिवदयाल सिंह, अशोक कुमार, मोतिलाल , राजेश सिंह, राजू तिवारी, आर एल यादव, कमल साहू, पंकज दास, हेमंत बनर्जी, धनश्याम पांडे आदि महापंचायत में शामिल थे. चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-fierce-encounter-between-police-naxalites-in-tumbahaka-and-sarjamburu-forests-of-tonto/">चाईबासा: टोंटो के तुम्बाहाका व सरजामबुरू के जंगल में पुलिस व नक्सलियों में जमकर मुठभेड़ [wpse_comments_template]

Leave a Comment