Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi): मानगो नगर निगम के कर्मचारियों ने मंगलवार को ओल्ड पुरुलिया रोड और डिमना रोड पर छापामारी अभियान चलाया. इस छापामारी में कई दुकानों में एकल प्रयोग प्लास्टिक और थर्मोर्कोल का सामान बरामद किया गया है. इन दुकानदारों पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया गया. इन दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि अगर सिंगल यूज प्लास्टिक या थर्मोर्कोल के सामान के साथ दोबारा पकड़े गए तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें: पूजा सिंघल,अभिषेक झा, सुमन कुमार, राम विनोद सिंह,राजेंद्र जैन, जय किशोर चौधरी और शशि प्रकाश के खिलाफ ED ने दाखिल किया चार्जशीट
लगातार चलेगा अभियान: कार्यपालक अधिकारी
मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान अब लगातार चलेगा. एक जुलाई से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक और थर्मोकोल के सामान की खरीद बिक्री पर रोक लगाई गई है. छापामारी के अभियान में नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव, निशांत कुमार, राहुल कुमार आदि मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा : होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के विरोध में टीएमसी ने सदर अनुमंडल में किया धरना प्रदर्शन
Leave a Reply