Jamshedpur (Sunil Pandey) : महिला आनंदमार्गी स्व. चंद्रमुन्ना देवी का श्राद्ध अनुष्ठान शुक्रवार को आनंद मार्ग प्रचारक संघ की ओर से आचार्य संपूर्णानंद अवधूत ने संपन्न करवाया. इस दौरान किसी प्रकार का भोज नहीं करवाया गया. आचार्य संपूर्णानंद अवधूत ने कहा कि श्राद्ध से विदेही आत्मा का कोई फायदा नहीं होता. यह श्राद्धकर्ता की मानसिक शांति के लिए होता है. शोक के समय में अपने को व्यर्थ कष्ट देना या लोगों को दिखाने के उद्देश्य से बेवजह धनराशि खर्च नहीं करना चाहिए. शोक का समय 12 दिन से अधिक नहीं होना चाहिए 12 दिन के भीतर ही किसी भी दिन सुविधानुसार श्राद्धकर्म संपन्न कर सकते हैं. श्राद्धकर्म में स्व. चंद्रमुन्ना देवी के पुत्र कमलेश कुमार, पूर्व भूक्ति प्रदान योगे, लाल बिहारी आनंद समेत अन्य शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : लाल पानी व रोजगार को लेकर टाटा स्टील के खिलाफ होगा आंदोलन – मंगल सिंह बोबोंगा