- विश्वविद्यालय ने वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का किया आयोजन
Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के पहले स्पोर्ट्स मीट के तहत बिष्टुपुर कैंंपस के इनडोर स्टेडियम में टेबल टेनिस की प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता में कुछ 23 प्रतिभागी सम्मिलित हुए. जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. प्रथम स्थान पर बीपीएड द्वितीय वर्ष की निधि गुप्ता, द्वितीय स्थान पर दीक्षा कुमारी एवं तृतीय स्थान पर बायोटेक तृतीय वर्ष की खुशी कुमारी अग्रवाल रही. कुलपति प्रो. डॉ. अंजिला गुप्ता ने कहा कि विश्वविद्यालय में प्रतिभावान छात्राएं हैं. इनके लिए बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की आवश्यता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. सनातन दीप, सुश्री तेजा, प्रभात महतो एवं स्पोर्ट्स कमिटी के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : Kiriburu : निरंतर दुर्घटना को आमंत्रित कर रही सड़कों पर बैठी दर्जनों गाय