Jamshedpur (Sunil pandey) : विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ब्रह्मानंद नारायण मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल के कीमोथेरेपी वार्ड में कैंसर सर्वाइवर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज, कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार, कैंसर सर्जन डॉ. आशीष कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का मुख्य विषय कैंसर सर्वाइवर से रूबरू होना था. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रितु रूंगटा, (कैंसर सर्वाइवर ,सर्टिफाइड योगा ट्रेनर और समाज सुधारक) ने कैंसर से बचे लोगों, कैंसर रोगियों और प्रशिक्षुओं के लिए एक योग सत्र आयोजित किया. उन्होंने योग, प्राणायाम और ध्यान की भूमिका को कैंसर से निजात पाने में अहम बताया.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : भारत जोड़ो यात्रा से लौटने पर कांग्रेस नेता अमरजीत नाथ मिश्रा का हुआ भव्य स्वागत
सकारात्मक सोंच रखना जरूरी
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किसी भी बीमारी से निजात पाने के लिए रोगी का मानसिक संतुलन ठीक होना बहुत जरूरी है. यदि मरीज सकारात्मक सोच रखें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं तो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से उबर सकता है. मौके पर कैंसर सर्जन डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि कैंसर की रोकथाम में जागरूकता बहुत जरूरी है. हम सभी को कैंसर और देखभाल के बीच की खाई को पाटना चाहिए। कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने कहा कि कैंसर से डरें नहीं, कैंसर से लड़ें और कैंसर से लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है जागरुकता है.
इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : मीडिया कप क्रिकेट : जांबाज जुबली की लगातार दूसरी जीत
कैंसर से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
फैसिलिटी डायरेक्टर विनीत राज ने कहा कि कैंसर मौत का प्रमुख कारण है और इसका बोझ लगातार बढ़ रहा है. हम बीएनएमएच में रोगियों को व्यापक चिकित्सा और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी सेवाएं प्रदान करते हैं और रोगियों के मानसिक और शारीरिक कल्याण के लिए सभी आवश्यक सहायता सेवाएं प्रदान करते हैं. इस विश्व कैंसर दिवस पर, हम सभी को शीघ्र पहचान के लिए जागरूकता बढाने के लिए हाथ मिलाना चाहिए, बीमारी के बारे में खुद को शिक्षित करना चाहिए, रोगियों और उनके परिवार की मदद करनी चाहिए और सबसे बढ़कर एक स्वस्थ जीवन शैली का नेतृत्व करना चाहिए ताकि हम समाज पर कैंसर के बोझ को कम कर सकें.

इसे भी पढ़े : जमशेदपुर : जेसीआई की महिलाओं ने बुजुर्गों को कराया भोजन


