Jamshedpur: तीन दिनों से लापता युवक का शव कुआं से बरामद हुआ है. यह मामला जिले के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के पटेल नगर का है. जहां बुधवार को कुएं से युवक का शव बरामद किया गया. शव की पहचान कालिंदी बस्ती निवासी छोटा बाबू कैवर्त के रूप में हुई. इस मामले में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या करके उसके शव को कुएं में फेंक दिया गया.घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस की जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि युवक की मौत कैसे हुई है
इसे भी पढ़ें – Corona : दूसरी लहर ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में पहली बार मिले 1 लाख, 15 हजार मरीज, 630 की मौत
तीन दिनों से लापता था युवक
जानकारी के अनुसार, कालिंदी बस्ती का रहने वाला छोटा बाबू कैवर्त पिछले तीन दिनों से लापता था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की. लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया था. इसी दौरान बुधवार को बस्ती की एक महिला कचरा फेंकने गयी तो कुएं में शव देखा. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे और पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी. वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुआं से बाहर निकाला.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले में युवक की हत्या कर उसकी शव को कुआं में फेंकने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या की बिंदुओं को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि युवक मुर्गा दुकान पर काम करता था.
https://english.lagatar.in/pm-modis-message-on-world-health-day-follow-the-protocol-of-kovid-19/46446/