हिंसा को लेकर शिवसेना ने पीएम मोदी पर हमला बोला, कहा, वहां का हिंदू और असुरक्षित हो गया
18 मार्च को डिलीवरी ब्वॉय से हुई थी छिनतई
बता दें कि छिनतई की घटना 18 मार्च हुई थी. करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सामुपोखर गांव के समीप तीन अपराधियों ने मिलकर छिनतई की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें पीड़ित डिलीवरी ब्वॉय से 12 हजार 08 सौ रुपए नगद समेत लगभग 20 हजार मूल्य के सामान की छिनतई हुई थी.सतुआटांड़ गांव में छापेमारी कर 1 को किया गिरफ्तार
इस घटना के खुलासे के लिए एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था. पुलिस ने रविवार की रात सतुआटांड़ गांव में छापेमारी कर एक बदमाश को दबोच लिया है. जबकि दो बदमाश फरार है. लूट की घटना में प्रयुक्त दो बाइक व एक मोबाइल बरामद किया गया है. छिनतई की घटना में शामिल दो अन्य अपराधी की गिरफ्तारी को लिए पुलिस लगातार">https://lagatar.in/">लगातारछापेमारी कर रही है. इसे भी पढ़ें -ममता">https://lagatar.in/mamta-banerjee-threatens-bjp-leaders-says-after-going-to-central-force-will-apologize/43410/">ममता
बनर्जी की बीजेपी नेताओं को धमकी, कहा, सेंट्रल फोर्स जाने के बाद हाथ जोड़ोगे
एक मोबाइल और बाइक हुआ बरामद
थाना प्रभारी रजनीश आनंद ने बताया कि छिनतई की घटना में शामिल करमाटांड़ थाना क्षेत्रन्तर्गत सतुआटांड़ निवासी साजिद अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से एक मोबाइल और दो बाइक बरामद किए गए हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने छिनतई की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार किया है. घटना का मास्टरमाइंड देवघर जिले के मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाला एक शातिर अपराधी है, जिसे गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.2 अन्य बदमाओं की हो चुकी है पहचान,जल्द होगी गिरफ्तारी
थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की शिनाख्त की गई है. पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने बताया कि नावाडीह में तीनों अपराधी बैठकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाया था. योजना बनाने से पूर्व ये लोग डिलीवरी ब्वॉय की रेकी भी किया था. घटना को दो अन्य बदमाशों की भी पहचान कर ली गई है. जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. https://lagatar.in/mamta-banerjee-threatens-bjp-leaders-says-after-going-to-central-force-will-apologize/43410/https://lagatar.in/seraikela-sp-reaches-home-of-10-lakh-naxalites-appealed-to-return-to-the-mainstream/43405/
https://lagatar.in/?p=43402

Leave a Comment