कई गद्दार और मीरजाफर काम कर रहे थे
ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी गलती यह रही कि उनके नीचे कई गद्दार और मीरजाफर काम कर रहे थे. टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल शुवेंदु को लेकर उन्होंने कहा, आज जिस अमित शाह को खुश करने की कोशिश कर रहे हो उसी से तुम्हे बड़ा झटका मिलेगा. तुमने मेरे लोगों के हाथ-पैर तोड़े हैं लेकिन ये गुंडागर्दी नंदीग्राम में नहीं चलेगी. ममता ने कहा, अगर गुंडागर्दी है तो चलो पंगा लोगे? तुम्हारे पास कितने घर हैं? कोंटाई, हल्दिया, कोलघाट के अलावा कोलकाता में भी 40 घर हैं और मुझे बाहरी बता रहे हो.`नंदीग्राम आंदोलन को एक बार फिर सम्मान देना चाहती हूं
ममता ने कहा, नंदीग्राम से चुनाव इसलिए लड़ रही हूं क्योंकि मेरे कैडर को धमकाया जा रहा है. जब उसने यहां की विधायकी से इस्तीफा दिया तभी मैने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था. मैं सीएम हूं और वो मुझे बाहरी बता रहे हैं. उनके पास कितने घर हैं? कोंटाई, हल्दिया, कोलघाट के अलावा कोलकाता में भी 40 घर हैं. मैं नंदीग्राम से इसलिए भी चुनाव लड़ रही हूं क्योंकि ऐसा करके नंदीग्राम आंदोलन को एक बार फिर सम्मान देना चाहती हूं. https://lagatar.in/?p=43354https://lagatar.in/amit-shahs-war-on-audio-leak-issue-who-did-the-phone-tapping-in-the-code-of-conduct-whose-permission-leaked-the-conversation/43267/