नगड़ी हल जोतो अभियान से पहले कई आदिवासी नेता हिरासत में, घर पर ही रोके गए चंपाई सोरेन
Ranchi: राजधानी के नगड़ी क्षेत्र में रविवार को प्रस्तावित हल जोतो अभियान को लेकर पूरे राज्य में हलचल देखी जा रही है. प्रशासन ने पहले से ही रणनीति तैयार कर ली थी और नगड़ी पहुंचने वाले सभी रास्तों पर पुलिस की तैनाती कर कड़ी नाकेबंदी कर दी थी.