Jamtara: चिरुडीह गांव के एक दलित परिवार की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में भाजपा व कांग्रेस आमने-सामने हैं. बुधवार को विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि, धरना प्रदर्शन कर रही महिलाएं भाड़े पर लायी गई हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा अनावश्यक जमीन विवाद के मामले को तूल दे रही है. इरफान अंसारी ने कहहा कि कुछ ऐसे दलाल लगे हैं, जो खिला पिलाकर महिलाओं को धरना पर बैठाए हैं. उन्होंने कहा कि रमजान मियां दिव्यांग हैं. और साल 2004 में जमीन की अदला-बदली की गई है. विधिवत रूप से अनुमंडल पदाधिकारी ने बदलनामा किया है. लेकिन राजनीतिक रंग देने के लिए मामले को तूल दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें- राजेश कुमार शर्मा बने शिक्षा सचिव, हिमानी पांडेय खाद्य आपूर्ति विभाग की सचिव, जानें और किन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला
‘बाबूलाल मरांडी का होगा विरोध’
विधायक इरफान अंसारी ने आरोप लगाया कि, झाड़ू और दारू देकर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष तरूण गुप्ता को गिरफ्तार करवाया गया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी मेरे नेता नहीं हैं. अगर वे जामताड़ा आते हैं, तो उनका विरोध किया जाएगा. जामताड़ा में गलत नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने मीडिया को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, मीडिया सच्चाई दिखाए. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि, प्रशासन साजिशकर्ता को अविलंब गिरफ्तार करे.
इसे भी पढ़ें- वैक्सीन लेनी है तो शराब से रहें दूर, पेन किलर दवा भी ना खाएं, गर्भवती महिलाएं ना लगवाएं कोरोना टीका
इसे भी देख लें-
https://english.lagatar.in/chhattisgarh-naxalite-encounter-maoists-said-missing-jawan-in-their-possession-wife-demanded/46476/
https://english.lagatar.in/raj-palivar-started-appearing-in-bjp-posters-but-far-from-publicity/46489/
https://english.lagatar.in/forbes-released-the-rich-list-mukesh-ambani-surpassed-asias-richest-man-jack-ma/46496/
https://english.lagatar.in/he-central-government-said-its-goal-is-not-to-give-vaccine-to-everyone/46494/