Ranchi: झारखंड आंदोलनकारियों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को झारखंड आंदोलनकारी एवं सांसद शिबू सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान आंदोलनकारियों को सरकार द्वारा दिये जाने वाले सुविधा और सम्मान पर चर्चा हुई. झारखंड आंदोलनकारी शिबू सोरेन ने आश्वासन देते हुए बताया कि मेरा प्रथम लक्ष्य था झारखंड अलग राज्य निर्माण का. अब हमने झारखंड अलग राज्य प्राप्त कर लिया है. सभी झारखंड आंदोलनकारियों को मान सम्मान दिलाएंगे. मुलाकातियों की ओर से शिबू सोरेन सीएम से बात करेंगे. मुलाकात करने वालों में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के नागेंद्र साव, ताहिर अंसारी, देवनारायण लकड़ा, अमानत अंसारी, अनंतराम, महादेव भगत, आनंद भगत, दिलदार खान एवं सुखराम भगत शामिल रहे.
इसे देखें-
20 साल से कर रहे इंतजार
झारखंड आंदोलनकारियों ने कहा कि हम लोग झारखंड अलग राज्य के लिए जेल गए, आर्थिक नाकाबंदी किए, सड़क जाम किए, सहित हर प्रकार के धरना प्रदर्शन आंदोलन में सक्रिय भाग लिए ,अपनी जवानी का महत्वपूर्ण समय दिए, अब अलग राज्य बन गया है. 20 साल हो गए हैं लेकिन आंदोलनकारियों को सम्मान तक नहीं मिला. झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के मीडिया प्रभारी डॉ बीरेन्द्र कुमार महतो ने बताया कि स्थापना दिवस 15 नवंबर को राज्यभर के आंदोलनकारियों ने एक दिन का उपवास कर सरकार तक अपनी व्यथा पहुंचायी थी, जिसके बाद अब व्यक्तिगत गुहार की प्रक्रिया शुरू की गयी है.
इसे पढ़ें-PM मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग में बताया, कब आएगी कोरोना वैक्सीन, कितनी होगी कीमत