Ranchi : झारखंड विधानसभा के दो सीटों पर उपचुनाव के दौरान सुबह 7 बजे से ही वोटरों को कतार में देखा जा रहा है. बेरमो उपचुनाव में 11 बजे तक हुआ 28.57 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं सुबह दुमका में 11 बजे तक 32.62 प्रतिशत मतदान हुआ.
हालांकि कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा और गाइडलाईन का पूरा अनुपालन किया जा रहा है. दुमका विधानसभा उपचुनाव में 1,26210 पुरूष मतदाता, 124510 महिला मतदाता और 274 सर्विसेज वोटर अपने मतों का प्रयोग करेंगे. सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 तक मतदान किया जायेगा. 11 सखी बूथ तथा 45 मॉडल बूथ बनाये गये हैं. 11 सखी बूथों पर 4 पोलिंग पर्सनल महिलायें होंगी. इन सखी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. सभी जरूरी सुविधायें इन सभी मतदान केंद्र पर उपलब्ध होंगी. साथ ही 45 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
दुमका में सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन समेत 12 उम्मीदवारों की किस्मत आज EVM में कैद हो जायेगी.
बेरमो विधानसभा में कुल मतदाता 3 लाख 12 हज़ार 507. जिसमें पुरुष 1 लाख 64 हज़ार 194, महिला 1 लाख 48 हज़ार 17 लोग मैदान में उतरे 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.11 सखी बूथ तथा 45 मॉडल बूथ बनाये गये हैं. 11 सखी बूथों पर 4 पोलिंग पर्सनल महिलायें होंगी. इन सखी बूथों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे. मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी. साथ ही 45 आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन आदर्श मतदान केंद्रों को बेहतर ढंग से सजाया गया है. मतदाताओं के बैठने की व्यवस्था होगी. 135 बूथों में P2 एवं P3 महिलायें होंगी. 76 मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग के लिए चिन्हित किया गया है. झामुमो के महेशपुर विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने शहर के बूथ संख्या 25 में मतदान किया.
जयमंगल ने डाला वोट
बेरमो उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह ने बूथ संख्या 112 में अपनी मां और पत्नी के साथ मतदान किया. इस दौरान वे आम मतदाताओं की तरह लाइन में खड़े होकर कोविड-19 का पालन करते हुए दिखे, साथ ही हाथ में ग्लब्स पहनकर मतदान किया. मतदान करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जनता का सहयोग मिल रहा है, ऐसे में हम कह सकते हैं कि चुनाव नतीजा महागठबंधन के पक्ष में होगा. उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि जो व्यक्ति 10 साल बेरमो का विधायक रहते हुए अपना वोटर कार्ड तक बेरमो विधानसभा में नहीं बनवा पाये, वह जनता के लिए क्या काम कर पायेंगे.
वहीं भाजपा प्रत्याशी लुइस मरांडी के गांव बड़तल्ली में बूथ न.71 और 71 A में ग्रामीणों ने सुबह से ही वोट डालना शुरू कर दिया था. यहां 10 बजे तक 50% मतदान हो चुके है.