Ranchi: सामाजिक प्रशासनिक प्रयास से जरूरतमंद लोगों तक इस सर्दी में गर्म कपड़े पहुंचाने की अनूठी सामुदायिक पहल मिशन वन मिलियन स्माइल्स के लिए रविवार को झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स की टीम ने 5 हजार कंबल के रूप में योगदान दिया.
चैंबर के पदाधिकारियों में सर्वश्री कुणाल अजमानी, धीरज तनेजा, मनीष सर्राफ, सुमित जैन, मुकेश अग्रवाल और अनिल अग्रवाल ने रांची डीसी के आवासीय कार्यालय में उपायुक्त छवि रंजन को सांकेतिक रूप से उक्त डोनेशन के प्रतीक स्वरूप कुछ गर्म कपड़े सौंपे. जबकि सभी 5 हजार कंबल मिशन के स्टोर में जमा कराए जा रहे हैं. चैंबर पदाधिकारियों ने इस नेक मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि चैंबर का प्रयास रहेगा कि शहर के व्यापारियों का इस मुहिम में और अधिक सहयोग प्राप्त हो.
इसे भी पढ़ें-बंद, बवाल के बाद अब सोमवार को किसान करेंगे भूख हड़ताल, मिला ‘AAP’ का साथ
उपायुक्त ने चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित अन्य सभी संस्थाओं एवं रांची के उन सभी जागरूक नागरिकों का आभार व्यक्त किया जो जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त रूप से इस मुहिम को मूर्त रूप दे रहे हैं. इस मौके पर मुहिम के समन्वयक उपसमाहर्ता संजय कुमार और समाजसेवी अतुल गेरा भी मौजूद थे.
कई बस्तियों में जरूरतमंदों के बीच बांटे गए गर्म कपड़े
मिशन वन मिलियन स्माइल्स के तहत रविवार को कई संस्थाओं जैसे रोटरेक्ट क्लब ऑफ सोशल सर्विस, मारवाड़ी युवा मंच, जेसीआई आदि ने कांके और अनगड़ा प्रखंड की कुछ बस्तियों जैसे शासन, बड़ागांव, चिड़ी, मनातू, डुमरा टोली, टेंडर आदि में जरूरतमंदों के बीच कंबल, गर्म टोपी, जैकेट, स्वेटर आदि का वितरण किया.
इसे भी देखें-