Ranchi: सांसद ढुल्लू महतो के द्वारा बोकारो एसपी के खिलाफ किए अपशब्द का प्रयोग को लेकर झारखंड पुलिस एसोसिएशन ने विरोध जताया है. एसोसिएशन ने कहा है कि ढुल्लू महतो धनबाद लोकसभा क्षेत्र द्वारा पुलिस अधीक्षक बोकारो को अपशब्दों का प्रयोग किया गया है, जो कानून और नैतिकता के दृष्टिकोण कहीं से न्योयोचित नहीं है. इस संबंध में बोकारो शाखा द्वारा कार्य समिति की बैठक की गयी. ढुल्लू महतो द्वारा एसपी बोकारो को अपने बयान में दिए गए असंसदीय एवं अर्मादित भाषा का पुरजोर विरोध किया गया है. इस तरह का बयान कानूनी रूप से भी उचित नहीं है. एसपी जैसे वरीय पदाधिकारी के पर असंसदीय एवं अपशब्द भाषा का प्रयोग करने से झारखंड पुलिस के पदाधिकारियों/कर्मियों पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. साथ ही पुलिसकर्मी काफी आहत हुए हैं. बोकारो जिला के पुलिस कर्मियों के साथ-साथ झारखंड राज्य के पुलिसकर्मी भी प्रभावित हुए हैं. ढुल्लू महतो अगर अपने बयान को वापस नहीं लेते हैं तो आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – एचडीएफसी बैंक कर्मी हत्याकांड: घटना में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...