- हजारीबाग में बिजली आपूर्ति उपकरण हुए तबाह, ब्लैक आउट जैसी स्थिति
- सिंदरी, बोकारो सहित रांची में जमकर बिजली कटौती
- बिजली की डिमांड में करीब 1000 मेगावाट तक कमी दर्ज
Ranchi : रांची सहित राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में गुरुवार को तेज आंधी-पानी ने बिजली वितरण सिस्टम को ध्वस्त कर दिया. रांची, हजारीबाग, बोकारो, सिंदरी सहित कई क्षेत्रों में जमकर बिजली कटौती हुई. एक ओर जहां मौसम के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं बिजली वितरण सिस्टम फेल होने से परेशानी बढ़ गयी. शाम 6 बजे के बाद बिजली की डिमांड में करीब 1000 मेगावाट तक कमी दर्ज की गयी. अतिरिक्त बिजली लेने की नौबत नहीं आयी.
हजारीबाग में भारी तबाही, ब्लैक आउट जैसे हालात
हजारीबाग में आंधी-पानी से भारी तबाही की सूचना है. इसके कारण पूरे हजारीबाग में बिजली के तार, ट्रांसफारमर, वितरण उपकरण, 11 एवं 33 केवी लाइन डैमेज हो गए. दोपहर बाद से पूरे हजारीबाग में बिजली आपूर्ति धवस्त हो गयी. देर रात तक ब्लैक आउट जैसे हालात रहे. जेबीवीएनएल के इंजीनियर एवं कर्मी डैमेज को ठीक करने में जुटे हैं. देर रात तक बिजली बहाल होने की संभावना है.
बोकारो- सिंदरी में बिजली आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित
यही हाल बोकारो और सिंदरी का रहा. दोपहर 3 बजे के बाद आए मौसम में बदलाव, तेज आंधी एवं बारिश से बिजली आपूर्ति सिस्टम प्रभावित हुआ. भारी संख्या में पेड़ बिजली के तार पर गिरने से कई लाइन ब्रेक डाउन हो गए. कई ट्रांसफार्मर भी डैमेज हुए. इसे दुरूस्त करने का काम जारी है. देर रात तक बिजली आपूर्ति सामान्य हो सकती है.
रांची में मौसम के करवट से कई स्थानों पर बिजली कटौती
- कोकर में लो-वोल्टेज की समस्या रही. यह समस्या 200 केवीए के ट्रांसफार्मर में खराबी आने के कारण हुई.
- दोपहर में तेज हवाओं के मूसलाधार बारिश के कारण पूरे शहर की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी. सुरक्षा के लिहाज से सभी सब स्टेशनों में मौजूद फीडरों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई. इस दौरान 1 से 2 घंटे बिजली बंद रही.
- बारिश खत्म होने के बाद एक-एक करके बिजली बहाल करनी शुरू की गई. मगर लोकल फॉल्ट आने के कारण कई जगहों में पावर कट जारी रहा.
- रांची ईस्ट डिवीजन के बेड़ो में 33 हजार लाइन पर पेड़ गिर गया. देर शाम तक बेड़ो, रातू चट्टी सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही.
- हरमू क्षेत्र में ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ने के कारण बारिश बाद भी कुछ घंटों के लिए बिजली बाधित रही.
- चर्च रोड में बिजली पोल में स्पार्क होने के कारण कुछ देर के लिए बिजली बंद करनी पड़ी.
- पत्थलकुदवा में स्थानीय खराबी के कारण एक घंटा बिजली बंद रही.
- कृष्णापुरी चुटिया, मणि टोला, फिरदौस नगर, डोरंडा, यमुना नगर हरमू सहित अन्य जगहों में स्थानीय खराबी के कारण कुछ घंटों के लिए बिजली बंद रही. अन्य जगहों में मरम्मत के लिए आधे घंटे के लिए बिजली आपूर्ति बंद रही.
टीवीएनएल हुआ लाइट अप, देर रात शुरू हो जाएगा उत्पादन
गत दिवस टीवीएनएल में आयी खराबी के कारण एक यूनिट से उत्पादन ठप हो गया था. इसे शाम 6 बजे लाइटअप कर दिया गया है. देर रात तक बिजली उत्पादन शुरू हो जाने की बातें कही गयी हैं.
गुरुवार को पावर पोजिशन (शाम 6 बजे के बाद)
डिमांड : 1500 से 1600 मेगावाट
उपलब्ध : फुल लोड
कमी : नहीं

इसे भी पढ़ें – ट्रिपल आईटी के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित हुए गोल्ड मेडलिस्ट


