Search

लातेहारः एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक 31 को

Latehar: एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा जिला अध्यक्ष अतुल कुमार व महासचिव अनूप कुमार ने बताया कि मोर्चा की एक जिला स्तरीय बैठक आगामी 31 मई को मध्य विद्यालय करकट में पूर्वाह्न दस बजे से आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे हो गये हैं, बावजूद सरकार पारा शिक्षकों (सहायक अध्यापक) के साथ किये गए वायदों को पूरा नहीं कर पायी है. गत 21 मई को रांची में आहूत प्रदेश स्तरीय बैठक के निर्णय के आलोक में गत चार जून को गढ़वा में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास में जा कर उन्हें मुख्यमंत्री आवास घेराव का आमंत्रण पत्र सौंप कर सहयोग करने की अपील जाएगी. 17 जून को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा. उन्होंने उक्त बैठक में प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों को भाग लेने की अपील की है. कहा कि बैठक में गढ़वा में मंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास घेराव समेत सहायक अध्यापकों की समस्या, संगठन की मजबूती एवं सदस्यता अभियान आदि एजेंडा पर भी चर्चा की जाएगी. इसे भी पढ़ें- लातेहार">https://lagatar.in/latehar-public-servants-will-speed-up-the-movement-the-family-will-surround-the-collectorate-mla-and-mps-residence/">लातेहार

: आंदोलन तेज करेंगे जनसेवक, सपरिवार घेरेंगे समाहरणालय, विधायक व सांसद आवास
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp