Bokaro: भारतीय जनता पार्टी के नेता झारखंड मुक्ति मोर्चा पर आरोप लगाते हैं, वे खुद जो करते हैं वह छुपा नहीं है. पूर्व में भाजपा सांसद रविंद्र पांडेय व बाघमारा विधायक ढुलू महतो आपस में भिडे थे, जिसमें महिला ने दोनों के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था, लेकिन उनकी सरकार ने कोई करवाई नहीं की थी. यह बात परिषद में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जेएमएम के जिलाध्यक्ष हिरालाल मांझी ने कही.
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार मुंह के बल गिरा, कोरोना वायरस बना वजह, सेंसेक्स 2000 अंकों से भी अधिक नीचे गिरा…
झामुमो जिलाध्यक्ष ने क्या कुछ कहा ?
उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक बिरंची नारायण का जो वीडियो वायरल हुआ था, वह सर्वविदित है. इसके बावजूद भाजपाइयों द्वारा हमारे संगठन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. श्री मांझी ने कहा विधायक के वायरल वीडियो की जांच करायी जाएगी. हम जांच के लिए मुख्यमंत्री से अनुरोध भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें- UK से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक, जानें भारत में कब मिलेगी वैक्सीन की पहली खुराक
आरोप-प्रत्यारोप के बीच ओछी राजनीति
उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नाकामियों एवं कारनामे को छुपाने के लिए मुख्यमंत्री पर आरोप लगा रहा है. श्री मांझी ने कहा कि कोरोना काल में हमारी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को न केवल लाने का काम किया, बल्कि उसे व्यवस्थित भी किया. हम विकास की चिंता करते हैं, और भाजपा ओछी राजनीति करती है.
इसे भी पढ़ें- अगले साल मार्च तक 15 हजार बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी – हेमंत सोरेन