LagatarDesk: सर्दियों में त्वचा की देखभाल करने में थोड़ा ज्यादा समय और मेहनत लगती है. इस मौसम में ड्राई और पैची स्किन आम बात है. सर्दी आपकी स्किन को सूखा, खुजलीदार और चिड़चिड़ा बना देती है. अपनी त्वचा को सॉफ्ट रखने के लिये इन चीजों का खास ख्याल रखें :
- हाइड्रेटेड रहें
- बार-बार हाथों को मॉइश्चराइज करते रहें
- सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें
- केमिकल युक्त साबुन से बचें
- अनार का जूस पीयें
ठंड में त्वचा को Soft बनाये रखने के घरेलू नुस्खे
- दूध क्रीम और शहद : दूध क्रीम या मलाई सबसे अच्छी प्राकृतिक मॉइश्चराइजिंग क्रीम है जिसे आप अपनी त्वचा पर लगाने के बाद इसे कोमल और मुलायम बना सकते हैं. यह पैक चेहरे के मुहासों को बढ़ाने वाले बैक्टीरिया का खात्मा करता है.
- कोकोआ बटर और जैतून का तेल : एक बेहतरीन मॉइश्चराइजर के लिये कोकोआ बटर और जैतून के तेल का इस्तेमाल अच्छा माना गया है.
- केला और दूध : यदि आपकी स्किन रुखी है, तो आप दूध व केले के मिश्रण का प्रयोग कर सकते हैं, यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो आप दूध की जगह गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते है.
- एलोवेरा और बादाम का तेल या तिल का तेल: अगर बहुत अधिक डेड स्किन की शिकायत है तो एलोवेरा और बादाम का तेल (या तिल का तेल). यह फेस पैक हाइड्रेशन सुनिश्चित करने के लिये सबसे अच्छा काम करता है.
- पपीता और कच्चा दूध: पपीता पोषक तत्वों और खनिजों से भरपूर होता है जो आपकी त्वचा को कोमल और मुलायम बनाता है. दूध विटामिन ई से समृद्ध है, जो शुष्क और सुस्त त्वचा में नमी जोड़ता है.
- गाजर और शहद: यह फेस पैक गाजर में मौजूद बीटा-कैरोटीन की वजह से सुस्त और रुखी त्वचा को हल्का करने में मदद करता है. शहद त्वचा के लिये मॉइश्चराइजर का काम करता है.
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
Login
0 आपके विचार...
Oldest